मैं पागल अल्हड़ मस्ताना

मैं पागल अल्हड़ मस्ताना

अपनी ही धुन का दीवाना

दुनिया की मुझको सुध नही

गाता हूँ अपना अफसाना

मैं पागल अल्हड़ मस्ताना

बेखबर राहों पे अड़ा हूँ मैं

कई नदियों पे चला हूँ मैं

खुदकी सुनना और खुदपे हँसना

बाँकी सबसे प्यार जताना

मैं पागल अल्हड़ मस्ताना

इन सरसराती आवाजों में

यूँ चहचहाती फ़िज़ाओं में

घने जंगलों से होके चला मैं

खुदको मुझे है आज़माना

मैं पागल अल्हड़ मस्ताना

हैं राहें ये मेरी राहगुज़र

मंज़िल की मुझको क्या खबर

अपनी धुन में जो चलता रहता

मैं मेरा साथी हूँ रोजाना

मैं पागल अल्हड़ मस्ताना

ढूंढता हूँ खुदको मैं अब

शायद कहीं मैं पालूं कुछ

हस्ती मेरी मुझे मालूम नही

पर मिजाज है मेरा आशिकाना

मैं पागल अल्हड़ मस्ताना

After a long time . A long break i am back to my blogs and writing. My passion..

10 second silence

when i saw you

I was nervous to tell you

It was not a feeling the same 

But you know that 

You helped me a lot to reach out

And as the wise man says 

You can makes your goal

But destiny decides the rest 

And

That beauty of our friendship

Was so good 

One day i decided to tell you 

And i did

But you refused.

Me again and again but politely

I thought you were also loveing me the same way

And one day when i purposed you for the last time or last try

I got a 10 second silence. . .

©vaibhav sagar